Category: आज फोकस में

कलेक्टर ने रंजीता कोल के उपचार में लापरवाही बरतने पर डॉ सीमा शिवहरे एवं डा शिवम दुबे के विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजा सी.एच.ओ पड़वार प्रियंका चौधरी के विरूद्ध कार्यवाही करने मिशन संचालक को लिखा पत्र स्लीमनाबाद निवासी रंजीता कोल की प्रसव उपरांत रक्त स्त्राव से हुई थी मृत्यु कलेक्टर श्री प्रसाद ने मृत्यु की जांच हेतु गठित किया था जांच समिति

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम गुरूवार को प्रातः 8 बजे से स्टेशन रोड चौराहा से सुभाष चौक, झंडा बाजार जुलूस मार्ग होते हुए आजाद चौक तक सामूहिक श्रमदान कर दिया जाएगा स्वच्छता का संदेश