



कटनी का दशहरा चल समारोह 1 अक्टूबर 2025 को गौरवशाली संस्कृति परम्परा के साथ आस्था के अनुरूप मनाए जाने की दिशा में कटनी दशहरा महोत्सव समिति (रजि.) प्रयासरत है । दक्षिणमुखी प्रभु हनुमान जी मंदिर में आरती उपरांत शाम ठीक 7 बजे दशहरा चल जुलूस आरंभ होगा ।
दशहरा चल जुलूस को गौरवशाली एवं गरिमामय आयोजन हेतु कटनी दशहरा महोत्सव समिति (रजि.) द्वारा समितियों को “उत्कृष्ट सम्मान” से सम्मानित भी किया जावेगा । शहर की समस्त दुर्गोत्सव समितियों से अपील की जाती है कि वे जुलूस में निम्न बिंदुओं का विशेष ध्यान रखें :
1. प्रतिमा की सुंदरता एवं भव्यता – आकर्षक एवं सांस्कृतिक स्वरूप को प्रदर्शित करने वाली प्रतिमाएं।
2. चलित झांकी – प्रतिमा के साथ या प्रतिमा में विषयानुकूल चलित झांकी का समावेश।
3. लाइट एवं ध्वनि की मर्यादा – ध्वनि स्तर और प्रकाश व्यवस्था में शालीनता एवं मर्यादा का पालन।
4. नवाचार – जुलूस की शोभा बढ़ाने हेतु कोई प्रेरणादायक नवीनता।
5. भक्तिमय वातावरण – सम्पूर्ण जुलूस में शालीन एवं भक्तिभाव से ओत-प्रोत वातावरण।
इन सभी बिंदुओं को दृष्टिगत रखने हुए चयन समिति के निर्णय अनुसार पांच दुर्गोत्सव समितियों को कटनी दशहरा महोत्सव समिति (रजि.) द्वारा “उत्कृष्ट सम्मान” प्रदान किया जाएगा।
साथ ही, जुलूस में शामिल समस्त प्रतिमाओं को भी शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित मंचों से प्रोत्साहन एवं सम्मान प्रदान किया जाएगा।
समिति समस्त श्रद्धालु नागरिकों, कलाकारों एवं आयोजक मंडलों से अनुरोध करती है कि मर्यादित, अनुशासित एवं भव्य दशहरा चल जुलूस के माध्यम से नगर की सांस्कृतिक पहचान को और सशक्त बनाने में सहयोग दें।