ढीमरखेड़ा पुलिस की बड़ी सफलता – शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 3 मोटरसाइकिल बरामद

कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन तथा थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

आरोपी बसंत प्रसाद पिता मुन्नी लाल साहू (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम खमतरा से तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹2 लाख आंकी गई है।

पूछताछ में खुलासा

आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने दो मोटरसाइकिल उमरिया जिले (कोतवाली व चंदिया थाना क्षेत्र) से एक मोटरसाइकिल कटनी जिले (कोतवाली थाना क्षेत्र) से चोरी की है। आरोपी मौका पाकर उन दोपहिया वाहनों को निशाना बनाता था जिनमें चालक लापरवाही वश चाबी लगी छोड़ देते थे

बरामद वाहन

हीरो एचएफ डीलक्स (MP 54 MA 0191)

चेसिस नं. MBLHA11ALE4102823

इंजन नं. HAT1EJEAL02375

हीरो स्प्लेंडर प्रो (MP 21 MD 1618)

चेसिस नं. MBLHA10ADCHCO1148

इंजन नं. HA10EHCHC01109

होंडा सीबी साइन (MP 21 MF 1971)
चेसिस नं. MEAJC36JCE78232275

इंजन नं. JC367334345003

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 35(1)(2) BNSS एवं 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

विशेष भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे, सउनि जयचंद उईके, आरक्षक कमोद कोल एवं देवेन्द्र अहिरवार का विशेष योगदान रहा।

पुलिस की अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अपने वाहनों को हमेशा सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें वाहन खड़ा करने के बाद लॉक अवश्य करें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

 

Leave a Comment