कटनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध रूप से 90 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

कटनी, 09 मई 2025:

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निरंतर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना रंगनाथनगर पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

दिनांक 09 मई 2025 को रंगनाथनगर थाना पुलिस द्वारा नियमित चेकिंग एवं इलाका गश्त के दौरान कंचन खदान, बरगद के पेड़ के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में शराब बेचने की फिराक में खड़ा पाया गया। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर युवक को पकड़ा और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कुल 90 लीटर प्लेन शराब बरामद की गई।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक तिवारी, पिता उमाकांत तिवारी, उम्र 24 वर्ष, निवासी गल्ला मंडी, विजय पेट्रोल पंप के पीछे, थाना कुठला बताया। आरोपी के विरुद्ध तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव, सउनि विनोद चौधरी, सउनि बहादुर सिंह, प्रआर अर्जुन तिवारी, प्रआर सतीश तिवारी, आरक्षक अमित सिंह, अंकित पटेल, नवल किशोर एवं शुभम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

 

 

 

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING