



कटनी प्रवीण कुमार पाराशर/मिशन चौक स्थित बार्डस्ले कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता साबित की है। स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं (कला संकाय) की 16 छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे कटनी जिले का नाम रोशन किया है।
इन मेधावी छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के माध्यम से न केवल स्कूल टॉप किया, बल्कि जिले भर में बालिका शिक्षा की शक्ति का प्रमाण भी दिया। यह सफलता इन छात्राओं की कड़ी मेहनत, संकल्प और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है।
विद्यालय परिसर में जश्न का माहौल
बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा के पश्चात शुक्रवार को विद्यालय में स्मरणीय समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में सभी 16 छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकगण, प्राचार्य एवं अन्य अतिथियों ने इन छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कटनी जिले के लिए प्रेरणास्रोत बनी छात्राएं
बार्डस्ले कन्या स्कूल की यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह कटनी जिले में बालिका शिक्षा के प्रति बढ़ते विश्वास और प्रगति का प्रतीक भी है। इन छात्राओं की सफलता आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देगी।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से संदेश
विद्यालय प्रबंधन ने समस्त छात्राओं और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि, “यह सफलता हमारी शिक्षा प्रणाली, अनुशासन और विद्यार्थियों की प्रतिबद्धता का साकार रूप है। हम भविष्य में भी ऐसे ही उपलब्धियों के लिए प्रतिबद्ध हैं।”