



कटनी/नरसिंहपुर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कटनी सिटी डिविजनल ऑफिस में पदस्थ कार्यपालन यंत्री उमाशंकर पाराशर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके नरसिंहपुर स्थित आवास और फैक्टरी पर छापेमारी की। छापे में आय से अधिक लगभग 5.5 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
ईओडब्ल्यू को इनपुट मिला था कि पाराशर ने अवैध रूप से बेहिसाब संपत्ति अर्जित कर रखी है। इसके आधार पर 8 मई 2025 को नरसिंहपुर जिले में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित उनके निवास और ग्राम-बिनैर (निवारी) में संचालित एक फैक्टरी पर कार्रवाई की गई।
छापे में बरामद प्रमुख संपत्तियाँ
दो आलीशान मकान – एक तीन मंजिला और एक दो मंजिला (अनुमानित कीमत: ₹1.5 करोड़)
कॉमन बायो केमिकल वेस्ट फैक्टरी – ग्राम-बिनैर, तहसील करेली (अनुमानित कीमत: ₹3 करोड़)
6 वाहन – जिनमें 5 चार पहिया और 1 दो पहिया वाहन शामिल (अनुमानित कीमत: ₹60 लाख)
सोने-चांदी के जेवरात – ₹18,16,955 मूल्य के
घरेलू सामग्री – जिसकी इन्वेंटरी के अनुसार कीमत लगभग ₹36,43,000 पाई गई
9 बैंक खाते – जिनकी जांच अभी जारी है
ईओडब्ल्यू ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 89/25 के तहत धारा 13(1)(बी), 13(2), भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जबलपुर इकाई द्वारा की जा रही है।
EOW की इस कार्रवाई ने एक बार फिर सरकारी महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।