ब्रेकिंग न्यूज़ “कटनी जिले ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में मारी ऊंची छलांग” “राज्य स्तर पर 10वीं में 17वीं और 12वीं में 13वीं रैंक हासिल”

कटनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के समत्व भवन से माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए।

इस बार कटनी जिले के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले को राज्य में गौरवपूर्ण स्थान दिलाया।

कटनी का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन….

10 वीं का परिणाम – 81.13% (पिछले वर्ष 62.26%)

12वीं का परिणाम – 82.4% (पिछले वर्ष 71.11%)

10वीं में वृद्धि – 14.87%

12वीं में वृद्धि – 11.29%

सफलता के पीछे रणनीति:
कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में विद्यार्थियों की तैयारी के लिए अनेक योजनाएँ चलाई गईं।

परीक्षा से एक माह पूर्व मिशन-30 के तहत प्रतिदिन 10 प्रश्नों की तैयारी कराई गई।शासकीय स्कूलों के शिक्षकों द्वारा तैयार प्रश्नपत्रों से अभ्यास कराया गया।

प्राचार्यों की नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित कर तैयारी की निगरानी की गई।

कलेक्टर की बधाई और प्रेरणा….

कलेक्टर श्री यादव ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों के कठिन परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।

असफल छात्र निराश न हों…
कलेक्टर ने असफल छात्रों को धैर्य रखने और भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “असफलता सफलता की पहली सीढ़ी होती है। हिम्मत न हारें, मेहनत करें और इतिहास रचें।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING