



कटनी। मध्यप्रदेश के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 मई 2025 को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से MP Board की हाईस्कूल, हायर सेकंडरी और डी.पी.एस.ई. मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित करेंगे।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) द्वारा परीक्षाफल देखने के लिए विभिन्न पोर्टल्स और मोबाइल ऐप्स पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
परीक्षा परिणाम देखने हेतु आधिकारिक वेबसाइट्स-
- https://mpbse.mponline.gov.in
- https://www.digilocker.gov.in/web/dashboard/issuers
- www.jagranjosh.com
- https://education.indianexpress.com
- https://www.fastresult.in
- https://www.hindustantimes.com/education
www.livehindustan.com - https://www.aajtak.in/education/board-exam-results
https://www.indiatoday.in/education-today/results - https://results.amarujala.com
- toi.in/mpbseresult_class12
toi.in/mpbseresult_class10 - https://www.tv9hindi.com/education
- https://www.ndtv.in
- https://arivihan.com/search-mp-board-result
मोबाइल एप्स के माध्यम से ऐसे देखें परिणाम:
Digilocker App से लॉगइन कर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा Google Play Store से MPBSE Mobile App या MP Mobile App डाउनलोड करें।
“Know Your Result” विकल्प चुनें और अनुक्रमांक (Roll Number) एवं आवेदन क्रमांक (Application Number) भरकर अपना रिजल्ट प्राप्त करें।
नोट: छात्र समय रहते अपने रोल नंबर एवं एप्लिकेशन नंबर तैयार रखें।