



कटनी।आईपीएल सट्टेबाजी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु माधवनगर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आईपीएल मैच के दौरान पूर्व से चिन्हित 08 सट्टा संदिग्धों की जांच की गई। यह कार्रवाई उस समय की गई जब मैच चल रहा था, ताकि संभावित क्रिकेट सट्टा गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जा सके।
पुलिस द्वारा जिन संदिग्धों की जांच की गई उनमें विनय विरवानी, नीरज उर्फ नीरू, अजय नागवानी, कैलाश उर्फ कैलू, अजय पंजवानी, राहुल चावला उर्फ बनटा तथा पिंका चावला शामिल हैं। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि थाने के पुराने रिकॉर्ड का गहन अध्ययन कर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई तथा उन पर निगरानी बढ़ाई गई है। यदि किसी के विरुद्ध क्रिकेट सट्टे के संबंध में साक्ष्य मिलते हैं, तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई।
चेकिंग अभियान में पुलिस टीम की रही अहम भूमिका
इस अभियान में निरीक्षक अभिषेक चौबे के साथ उपनिरीक्षक दिनेश कुरेसिया, प्रधान आरक्षक अविनाश मिश्रा, आरक्षक लोकेंद्र सिंह एवं आरक्षक अनूप सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों की रही।