



कटनी (03 मई) मंदसौर जिले में हाल ही में खुले कुएं में वाहन गिरने से हुई दुर्घटना के मद्देनज़र कटनी जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिलेभर में खुले कुएं, असफल बोरवेल और नलकूपों को तत्काल ढंकवाने व आवश्यकतानुसार बंद कराने के निर्देश सभी संबंधित विभागों को दिए हैं।
प्रत्येक खुला बोरवेल बनेगा निगरानी का विषय
कलेक्टर श्री यादव ने सभी एसडीएम, नगर निगम आयुक्त, जनपद पंचायतों के सीईओ, लोक निर्माण विभाग और सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि मानव जीवन की सुरक्षा के लिए बिना मुंडेर, अनुपयोगी और सूखे कुओं, बोरवेल और ट्यूबवेल को प्राथमिकता के आधार पर बंद किया जाए।
खुले कुओं की सूचना तुरंत दें – जान बचाने में बनें सहभागी
यदि आपको कहीं भी खुला या असुरक्षित बोरवेल, कुआं या नलकूप दिखाई दे, तो तुरंत सूचना दें जिला नियंत्रण कक्ष के इन नंबरों पर:
07622-220071
07622-220072
एक सप्ताह में सर्वे की समय-सीमा, राहत शाखा में देनी होगी रिपोर्ट
बीते वर्ष किए गए सर्वे के बाद अब पुनः एक सप्ताह की समय-सीमा में सभी नगरीय निकायों व पंचायतों को खुले कुओं और बोरवेल्स का परीक्षण कर रिपोर्ट राहत शाखा में सौंपनी होगी।
सड़क किनारे के कुओं को करें सुरक्षित: जाली से ढंकने के निर्देश
लोक निर्माण विभाग सहित अन्य निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि सड़क के दोनों ओर 5 से 10 मीटर के दायरे में स्थित सभी कुओं की जांच की जाए और खुले पाए जाने पर उन्हें तुरंत ढंका जाए।
कलेक्टर की अपील, “हर जीवन है अनमोल” सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
कलेक्टर श्री यादव ने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। सतर्कता ही सुरक्षा है, और जनसहभागिता से ही इस दिशा में गंभीर हादसों को रोका जा सकता है।