महज 24 घंटे के भीतर रंगनाथ नगर पुलिस ने अपह्रत बालक को सकुशल ढूंढ परिजनों को सौंपा

कटनी फरियादिया मुमताज उर्फ मन्नो मंसूरी, निवासी बंधवा टोला, ने 30/04/2025 को थाना रंगनाथ नगर, कटनी, में थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका 10 वर्षीय पुत्र शाम 6 बजे से लापता है। जिसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कटनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक को दी।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना रंगनाथ नगर की एक विशेष टीम गठित की गई, एवम शहर के विभिन्न क्षेत्रों, और सार्वजनिक स्थलों पर गहन सर्च ऑपरेशन चला खोजबीन की साथ ही टीम द्वारा आरएम के जरिए व्यापक पूछताछ की गई और अथक प्रयासों के बाद अपह्रत बालक को सुरक्षित ढूंढ लिया गया। बालक को सकुशल परिजनों को सौंपा गया, जिससे परिवार और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की।

घटना में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी

उप निरीक्षक नवीन नामदेव (थाना प्रभारी)

सउनि विनोद चौधरी

सउनि बहादुर सिंह

प्रधान आरक्षक रामपाल बागरी

महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि

रमजान (स्थानीय सहयोग)

इस सराहनीय कार्य ने एक बार फिर पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING