बड़ी खबर…. “दूल्हा बनकर भागने वाला था आरोपी, पकड़ने गई पुलिस पर गांववालों ने बोला हमला” “बारात से पहले मचा बवाल”

मुरैना। मुरैना के जौरा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लूट के एक मामले में संदेही युवक को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक युवक की उसी दिन शादी थी और वह दूल्हा बनकर बारात ले जाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस द्वारा संदेही को पकड़ने की कोशिश के दौरान गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों पर पथराव कर दिया और जमकर बवाल मचाया घटना जौरा थाना क्षेत्र के सिकरौदा ग्राम पंचायत के शंकरपुरा गांव की है, जहां सोमवार दोपहर जौरा पुलिस की तीन गाड़ियां संदीप पुत्र भौंरू रावत को गिरफ्तार करने पहुंचीं थी।

बताया जा रहा है।, दो दिन पहले सबलगढ़ में एक व्यापारी से आंखों में मिर्च झोंककर छह लाख रुपये की लूट की गई थी, जिसमें संदीप पर शक जताया जा रहा था।

जब पुलिस गांव पहुंची, उस वक्त संदीप की बारात की तैयारी चल रही थी और वह दूल्हे के लिबास में था। पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया, जिससे आक्रोशित होकर परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। महिलाओं तक ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा।

नितिन बघेल एसडीओपी जोरा

पथराव में जौरा टीआई की निजी स्कॉर्पियो, थाने की बोलेरो और डायल 100 वाहन के शीशे टूट गए। हालात बिगड़ने पर पुलिस संदीप को थाने ले गई, लेकिन बाद में विरोध बढ़ता देख उसे छोड़ दिया गया।

अब पुलिस इस पूरे मामले को संभालने में लगी हुई है और आला अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING