



बहराइच में जंगली हाथी ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान मचान पर बैठकर खेत की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान अचानक हाथी जंगल से निकलकर आया और मचान को गिरा दिया। इसके बाद किसान को पटकने लगा।
आसपास के लोगों ने देखा तो शोर मचाते हुए उसकी तरफ भागे। ग्रामीणों ने हाथी को चारों तरफ से घेरकर शोर मचाते हुए लाठी और डंडे से हांका कुछ देर बार हाथी जंगल की तरफ चला गया।
इसके बाद वहा मोजूद लोगो द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी आ गई शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मामला कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Post Views: 220