



छतरपुर । थाना सरवई क्षेत्र में महुई खुर्द गाँव में एक 04 वर्षीय बच्ची मिली, जो घर का रास्ता भटक गयी थी पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल की सूचना पर तत्काल सरवई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक संजीव कुमार एवं पायलेट वीरेंद्र अहिरवार ने घटना स्थल पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लिया। डायल 112/110 जवानों ने बच्ची को एफ आर व्ही वाहन से साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश की एवं पूछताछ करने पर बालिका के परिजन की जानकारी मिली। बालिका द्वारा परिजन की पहचान व सत्यापन उपरांत बालिका को परिजन के सुपुर्द किया। प्राप्त जानकारी अनुसार बालिका क्रांति अहिरवार पिता लल्लू अहिरवार निवासी ग्राम खडेहा के माता पिता निजी काम से गए हुए थे बालिका घर से निकलकर रास्ता भटक गयी।
राहुल रैकवार
ब्यूरो चीफ
छतरपुर एमपी