रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड के मुक्तिधाम में होगा पेवर ब्लॉक, बाउंड्रीवाल एवं शेड निर्माण कार्य..  

कटनी।रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड में विकास के क्रम में आज बुधवार को वार्ड में स्थित मुक्तिधाम में होने जा रहे पेवर ब्लॉक,बाउंड्रीवाल एवं शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक रामानन्द विश्वकर्मा,उमेश प्रसाद से संपन्न कराया गया।

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं स्थानीय पार्षद विनोद लाला यादव के प्रयासों से वार्ड वासियों को लगभग 31 लाख की लागत से होने जा रहे विकास कार्य की सौगात दी गई है।

इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा महापौर एवं स्थानीय पार्षद को पुष्प गुच्छ भेंट कर वार्ड में विकास कार्य के माध्यम से नागरिक सुविधा को सुलभ करने हेतु धन्यवाद प्रेषित कर आभार व्यक्त किया भूमि पूजन के इस अवसर पर एमआईसी मेंबर सुभाष साहू,गोविंद चावला, पार्षद शकुंतला सोनी,सीमा श्रीवास्तव,पूर्व पार्षद रजनी विष्णु केवट,महमूद आलम,उपयंत्री जे.पी बघेल,ठेकेदार मयूर जैन,नाजू भाईजान,सहित जी.एन केवट,अवधेश केवट अन्य वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING