



कटनी रेलवे स्टेशन मुड़वारा पर उस समय हड़कंप मच गया जब कामायनी 1071 ट्रेन मुड़वारा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाकुंभ मेले को लेकर अत्यधिक भीड़ एक्सप्रेस ट्रेनों में आ रही है। वही बीना,खुरई सागर दमोह से कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों के लिए लोकल ट्रेन नहीं होने के कारण वहा से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में अत्यधिक यात्रियों की भीड़ आ रही है।जिससे एक्सप्रेस ट्रेनों में कई दिनो पहले से रिजर्वेशन वाले यात्रियों को परेशानिया उठानी पड़ रही।
बहरहाल कामायनी एक्सप्रेस में अत्यधिक भीड़ होने के चलते ट्रेन में कुछ वाद विवाद का मामला सामने आया था जिससे कामायनी ट्रेन का एक ऐसी कोच का कांच क्रैक होना बताया गया इस मामले को लेकर कटनी स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया महाकुंभ मेले में चार स्पेशल ट्रेन कटनी से चलाई जा रही है। वही दो यात्री ट्रेन अन्य जगह से चलाई जा रही है।
आज सोमवार से दो ट्रेन बीना खुरई मार्ग पर चलाई गई है पहली भोपाल से और दूसरी ट्रेन खुरई से प्रयागराज तक चलाई गई जिससे यात्रियों का एक्सप्रेस ट्रेनों में दबाव कम होगा। वही इस पूरे मामले में आरपीएफ प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित ने बताया कामायनी एक्सप्रेस में अत्यधिक भीड़ के चलते यात्रियों में कुछ मुड़वारा स्टेशन के पहले कहा सुनी हुई थी जिसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ बल को वहां पहुंचा गया और ट्रेन से कुछ लोगों को उतार कर रक्सौल एक्सप्रेस से आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को एक एक कर अन्य ट्रेनों सवार कर भेजा जा रहा है।