शहर के आदर्श कालोनी स्थित ईदगाह में भारी संख्या में मुस्लिम समाज एकत्र हुआ, ईद की पहली नवाज अदा कर एक दूसरे से गले मिल दी ईद की शुभकामनाएं

कटनी सुबह 11 अप्रैल 2024 को आदर्श कॉलोनी स्थित ईदगाह में शहर इमाम,जनाब हाफिज, हाजी एनुअल इमाम साहब ने ईद की नमाज अदा कराई, इसी, तरह शहर की जामा मस्जिद नगीना मस्जिद नूरी मस्जिद अब्यूजर गिरफारी मस्जिद और शहर और ग्रामीण,की सभी, ईदगाह एवं मस्जिदों में, सभी मस्जिद के इमाम,साहाबान ने ईद की नमाज अदा कराई गई ईद के इस मुबारक त्यौहार में जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन वा नगर निगम प्रशासन के द्वारा पूर्ण रूप से सारी व्यवस्थाएं कराई गई।

बिजली पानी साफ सफाई सुरक्षा आदि और इस अवसर पर सर्व धर्म के लोग एवं जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने ईदगाह और मस्जिदों के आसपास पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी इस दौरान जिले के पत्रकार भी मौजूद रहे, मोजूद पत्रकारो ने मुस्लिम भाइयों के गले मिल ईद की बधाई दी वही मुस्लिम भाइयों ने जिले वासियों नगर वासीयो,का हृदय से स्वागत करते हुए सभी को ईद की दिल्ली मुबारकबाद पेश की बतादे की कटनी शहर में भाईचारा और कौमी एकता के परंपरा सदियों से चली आ रही है शहर में सब मिल जुलकर सद्भावना पूर्वक त्योहारों को मानते आ रहे हैं।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING