



कटनी। शहर वासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्रदान करने के नाम पर नगर निगम प्रशासन शहर से अच्छी खासी रकम टैक्स के रूप में वसूल करता है। नगर निगम द्वारा वसूले गए टैक्स के बदले में शहर वासियों को ऐसा दूषित जल सप्लाई करता है जिसे मवेशी भी पीने से कतरा जाएं। कुछ ऐसा ही नजारा कैमरे में कटाए घाट वॉटर फिल्टर प्लांट में कैद हुआ और यह वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल विडियो में साफ दिखाई दे रहा है कटाए घाट वॉटर फिल्टर प्लांट में बजबजाती गंदगी में मारा मवेशी उतरा रहा है। कहने को वाटर फिल्टर प्लांट में नगर निगम के कर्मचारी तैनात रहते हैं लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी किस तरह निभा रहे हैं इस नजारे को देखने के बाद यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। बजबजाती गंदगी और मरे मवेशियों वाला पानी पीने से शहर वासियों की सेहत पर क्या असर पड़ेगा इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं।
मारा मवेशी तैर रहा पानी में जिमेदारों की अनदेखी
कटाए घाट में मौजूद कुछ युवकों ने जानकारी देते हुए कहा कि वाटर फिल्टर प्लांट के ठीक नीचे कुछ दिनों से एक मरी हुई गाय उतरा रही है। यहां पर गंदगी भी भरपूर है जिसके कारण पानी काला पड़ चुका है। यही पानी वाटर फिल्टर प्लांट के जरिए घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। अब ऐसा पानी पीने के बाद लोगों की सेहत किस तरह ठीक रहेगी इसका जवाब शायद नगर निगम के अधिकारी ही बेहतर दे सकते हैं। कटाए घाट वाटर फिल्टर प्लांट में व्याप्त अनियमितता किसी से छिपी नहीं है। यहां पर मौजूद अव्यवस्था चीख चीख कर नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की कार्यशैली बयां करती है।