



पन्ना जिले के अमानगंज नगर परिषद में नेशनल हाइवे इस समय अतिक्रमण की चपेट में देखा जा रहा है लोगों को जहां पर भी खाली जगह पड़ी मिली वहां अपना निवास बखूबी बना लेते हैं अमानगंज और आसपास के बहुमूल्य क्षेत्र भी ऐसे हैं जो अमानगंज से ही लगे हुए हैं अगर बात करें अमानगंज तहसील की तो यहां अतिक्रमण होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अमानगंज से लगे हुए बहुमूल्य क्षेत्र ग्राम जो अमानगंज मैं ही अपना व्यापार करने आते हैं अमानगंज में तो भार्रे शाही की सीमा चरम पर है जिससे प्रशासन भी नतमस्तक नजर आ रहा है
भाजपा सरकार ने भले ही अवेध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की बात की हो लेकिन अमानगंज में तो प्रशासन की नाक के नीचे ही लोगों ने अपना कब्जा बना रखा हैं एक ऐसा ही मामला अमानगंज के नगर परिषद में देखने को मिल रहा है जहां पर नेशनल हाईवे विद्युत विभाग के सामने अपनी दबंगई से बाहुबली अवेध अतिक्रमण कर के बैठे हैं इनको ना प्रशासन का डर है और ना ही किसी अधिकारी का ऐसा नहीं है कि इन पर किसी की नजर नहीं पड़ती है यहां से लगभग तहसील भी ज्यादा दूर नहीं है परंतु इस समस्या से राजस्व विभाग के अधिकारी भी अपना पल्ला झाड़ने हुए नजर आ रहे हैं जब इसकी जानकारी विद्युत विभाग के कर्मचारियों से ली गई तो विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह जानकारी हम लोगों ने लिखित में नगर परिषद को दी है परंतु आज तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इसमें तो यह लग रहा है कि अतिक्रमण कारी के हौसले बुलंद है या फिर अधिकारियों के की नाक के नीचे अतिक्रमण हो गया और परवाह नहीं है जब इसकी जानकारी नगर परिषद सीएमओ से ली गई तो उन्होंने गोल-गोल जवाब देते हुए बताया कि विद्युत विभाग में आवेदन तो दिया है परंतु अभी कार्यवाही नहीं हुई है जब हमारे संवाददाता ने इसकी जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ से मांगी तो उन्होंने बताया कि कार्यवाही की जाएगी।
परंतु सवाल यह है की कारवाई कब होगी
सवाल तो यह भी है कि कार्रवाई होगी या फिर अतिक्रमण करने वाले बाहुबली लोगो के हौसले बुलंद रहेंगे सवाल यह भी उठता है आखिर राजस्व के अधिकारी अतिक्रमणकारियों के आगे नत मस्तक क्यों है या फिर अतिक्रमणकारियों को अधिकारियों का डर नहीं है।
बहरहाल इस संबंध में अमानगंज नगर के लोगों ने समाचार पत्रों के मध्य से कलेक्टर पन्ना से अपील की है कि नगर अमानगंज में अतिक्रमण कारियों पर कार्यवाही का हंटर कब चलेगा।