



कटनी – प्रदेश में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। ऐसे जरूरतमंद और पात्र नागरिक जो किन्हीं कारणों से शासन की योजनाओं के हितलाभ से शेष रह गए हैं, उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनके जीवन में खुशहाली लाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। इसीको लेकर 8 जनवरी दिन सोमवार को विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है सर्व प्रथम प्रातः 11 बजे विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ही मुहास पहुंचेंगे जहा विभिन्न कार्यक्रमों में वे शामिल होंगे इसके बाद नगर परिषद बरही में कार्यक्रम आयोजित किया गया है दोपहर 1 बजे बरही पहुंचेंगे हलाकि अपनी जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक का प्रथम नगर आगवन होने जा रहा है विधायक संजय पाठक के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ ने पूरी तैयारियाँ कर ली है नगर आगवन होते ही क्षेत्रीय विधायक का गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियो द्वारा श्री पाठक का भव्य स्वागत किया जाएगा श्री पाठक द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को लेकर आम जनता से संवाद भी करेंगे। ततपश्चात विजयराघवगढ़ एवं कैमोर नगर के लिए रवाना हो जाएंगे वहां भी विभिन्न कार्यक्रमों में विधायक संजय पाठक शिरकत करेंगे।