सड़क पर खड़े ट्रकों पर माधवनगर पुलिस की कार्यवाही, 25 चालकों पर जुर्माना, ₹11,700 की वसूली

कटनी, कटनी पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में माधवनगर पुलिस द्वारा पीरबाबा बाईपास से पड़ुआ तक हाईवे रोड और बिलहरी मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में, माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे एवं झिंझरी चौकी प्रभारी श्रीमती प्रियंका राजपूत की टीम ने अव्यवस्थित रूप से खड़े ट्रकों को हटवाया और चालकों को सख्त हिदायतें दीं।

पुलिस जांच के दौरान

60 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई 25 चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई 11,700 का जुर्माना किया गया वसूल

पुलिस ने ट्रक चालकों और आम जनता से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सड़क पर कोई बाधा न बनाएं, और पार्किंग को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं

 

 

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING