



कटनी, मध्यप्रदेश जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बारडोली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आर.एल. चौधरी द्वारा भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने की एक सराहनीय पहल की गई। इस पहल के तहत कटनी-मुड़वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर प्याऊ का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में के.के. दुबे वाणिज्य प्रबंधक सीसीआई शैलेश कुमार, सीटीआई देवेंद्र दुबे प्रवीण सुपरवाइजर एवं रेलवे स्टेशन का समस्त स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा।
इसके अतिरिक्त रविकांत राय, राजेश कुमार चौधरी, काशी विश्वकर्मा, श्रीमती संगीता बर्मन, श्रीमती राधा विश्वकर्मा, सुनील बर्मन सहित सोसाइटी के सभी सदस्यों की उपस्थिति ने इस आयोजन को गरिमा प्रदान की।
बारडोली वेलफेयर सोसाइटी का यह कदम न केवल यात्रियों को राहत प्रदान करेगा, बल्कि समाज में जल संरक्षण और सेवा भावना का संदेश भी प्रसारित करेगा।