



कटनी,मध्यप्रदेश प्रवीण कुमार पाराशर/मुड़वारा रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 5 इन दिनों असामाजिक तत्वों की गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। यात्रियों के साथ अभद्रता, रेल कर्मचारियों से मारपीट और फूड स्टॉल्स में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया है।
इन्हीं घटनाओं की जानकारी मिलने पर रेलवे के एरिया मैनेजर रोहित सिंह ने स्वयं प्लेटफार्म नंबर 5 का निरीक्षण किया। उनके साथ स्टेशन वाणिज्य प्रबंधक के.के. दुबे, सीटीआई देवेंद्र दुबे तथा आरपीएफ बल भी उपस्थित रहा।
निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने प्लेटफार्म पर मौजूद खामियों को गंभीरता से लिया और मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि लंबे समय से प्लेटफार्म नंबर 5 खुला होने के कारण संदिग्ध लोगों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है।
प्रमुख निर्णय एवं निर्देश:
प्लेटफार्म नंबर 5 के पीछे से हो रहे अनधिकृत प्रवेश को रोकने हेतु प्लेटफार्म को बंद किया जाएगा।
जब तक प्लेटफार्म की पूर्ण कवरिंग नहीं हो जाती, तब तक आरपीएफ की तैनाती अनिवार्य की गई है।
स्टेशन परिसर की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए निगरानी प्रणाली और प्रवेश नियंत्रण व्यवस्था पर काम तेज किया जाएगा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना स्टेशन प्रबंधन या सुरक्षा बल को दें।
मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लिए गए इन निर्णयों से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है और आने वाले समय में स्टेशन परिसर को और सुरक्षित बनाया जाएगा।