



कटनी जिले के माधवनगर थाना अंतर्गत झिंझरी चौकी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए IPL क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 27/04/2025 को मोबाइल से क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खेले जाने की सूचना पर झिंझरी पुलिस द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई, जहां से करण सिंधी, निवासी कैरन लाइन कटनी को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन जब्त कर सट्टा एक्ट की धारा 4A के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। बतादे कि माधव नगर पुलिस को जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि आरोपी को ऑनलाइन सट्टे की ID जयपुर से उपलब्ध कराई जा रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एक टीम का गठन कर तत्काल जयपुर रवाना किया गया।
जयपुर से गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने जयपुर स्थित एक फ्लैट में दबिश देकर वहां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो संगठित तरीके से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपीयो में
बृजेश सोनी उर्फ विक्की उर्फ विक्कू (26) निवासी चकरभाठा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
अमर बहादुर (25) निवासी माछीवाड़ा, लुधियाना, पंजाब
ओंकार निर्मलकर (24) निवासी साजा, बेमेतरा, छत्तीसगढ़
इनसे जप्त
जप्त सामग्री
2 लैपटॉप कीमत लगभग 80,000
7 मोबाइल फोन कीमत लगभग 1,20,000
मॉडेम कीमत 5,000
13 बैंक पासबुक
15 एटीएम कार्ड
कुल बरामद सामान की कीमत 2,05,000 जप्त की गई।
इस सराहनीय सफलता में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में निरीक्षक अभिषेक चौबे थाना प्रभारी माधवनगर उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी उप निरीक्षक रूपेंद्र सिंह राजपूत, प्रआर रघुवंश धरी, प्रआर प्रशांत विश्वकर्मा, आर जज कुमार, आर सुरेश कोरी एवं साइबर सेल टीम शामिल रहे।