



कटनी।शनिवार का दिन मध्य प्रदेश शासकीय रेलवे पुलिस के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ। पुलिस उप महानिरीक्षक, श्रीमती मोनिका शुक्ला की अध्यक्षता में गठित मादक पदार्थ विनष्टीकरण समिति ने नशे के विरुद्ध जारी संघर्ष में एक बड़ी सफलता दर्ज की।
भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेलवे पुलिस सेक्शनों द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत जप्त किए गए कुल 1039.41 किलोग्राम मादक पदार्थों— जिनमें गांजा, अफीम, डोडाचूरा, चरस, भांग एवं ब्राउन शुगर शामिल थे— का एसीसी फैक्ट्री, कैमोर जिला कटनी में विधिसम्मत एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुसार पूर्णतः विनष्टीकरण किया गया।
उपस्थित अधिकारी के समक्ष :
श्रीमती सिमाला प्रसाद – पुलिस अधीक्षक रेलवे, जबलपुर
संतोष कोरी – पुलिस अधीक्षक रेलवे, इंदौर
श्रीमती मनीषा पाठक – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेलवे, इंदौर
लोकेश मार्को – उप पुलिस अधीक्षक रेलवे, जबलपुर
श्रीमती बिट्टू शर्मा – उप पुलिस अधीक्षक रेलवे, भोपाल
सुधांशु त्रिपाठी – क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, कटनी
निरीक्षक एल. पी. कश्यप – थाना प्रभारी, जी.आर.पी. कटनी
सूबेदार रविन्द्र कुमार सिंह
उप निरीक्षक आर. एस. ठक्कर – थाना प्रभारी, जी.आर.पी. रीवा
उप निरीक्षक अनिल मरावी
शासकीय रेलवे पुलिस जोन डी.सी.बी. शाखा प्रभारी
यह कार्रवाई नशे के अवैध व्यापार पर एक निर्णायक प्रहार है और समाज को नशामुक्त, स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर करने का एक महत्वपूर्ण कदम भी। शासकीय रेलवे पुलिस का यह योगदान सराहनीय है और आने वाले समय में इस तरह की सतत पहलों से अपराध और नशे के विरुद्ध लड़ाई को नई ऊर्जा मिलेगी।