



कटनी- जम्मूकश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाव में हुए आतंकवादी हमले में 26 से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्या किए जाने के बाद पूरे देश भर में शोक औऱ रोष का माहौल है। इस नरसंहार की घटना की सभी धर्मावलंबियों के साथ तमाम सामाजिक राजनैतिक संगठनों ने निंदा की है। इस ख़ौफ़नाक घटना के बाद कटनी में भी शोक का माहौल है।
इस दुःखद घटना के बाद पीरबाबा में आयोजित होने बाले सालाना उर्स 2025 के सभी कार्यक्रम आगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिए गए है।
इस सबंध में पीरबाबा ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान तन्नू , उर्स आयोजन प्रभारी राजेन्द्र कुमार दुबे पप्पू भैया ने बताया की पहलगाम की ये आतंकवादी घटना अत्यंत निंदनीय है। पीरबाबा उर्स कमेटी इसकी कड़ी निंदा करती है। कौमी एकता की मिसाल पीरबाबा के सालाना उर्स 2025 के सभी कार्यक्रम को आगामी समय तक लिए निरस्त किए जाते है। आज शाम 5 बजे पीरबाबा में पहलगाम में हुई आतंकी घटना में मारे गए नागरिकों को पीरबाबा ट्रस्ट कमेटी, और उर्स आयोजन समिति द्वारा मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी जावेगी है।