



उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अमरपुर और मानपुर के बीच बुधवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत होने का मामला सामने आया है,मिली जानकारी के मुताबिक जबकि इस हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए यह हादसा एक चार पहिया वाहन और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर होने से बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्परता से अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। समय पर इलाज न मिलने के कारण घायल युवक की जान नहीं बच सकी।
घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि समय पर चिकित्सा सुविधा मिलती, तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी। अन्य तीन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है।
इस हादसे ने न केवल लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को भी उजागर किया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से स्थानीय जनता यह मांग कर रही है कि स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
संवाददाता नीरज तिवारी