



कटनी जिले के बड़वारा,तहसील क्षेत्र में बारडोली वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर बड़वारा एवं तहसील कार्यालय लोक सेवा केंद्र बड़वारा में दो आधुनिक वाटर कूलर की स्थापना कर जनहित में समर्पित किए गए। इस लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा के बीएमओ डॉ. अनिल झामनानी तथा तहसीलदार संदीप सिंह उपस्थित रहे। इनके साथ नायब तहसीलदार इसार खान, बारडोली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आर. एल. चौधरी और लोक सेवा केंद्र बड़वारा के प्रबंधक राजकुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कूलर का शुभारंभ किया।
इस जनकल्याणकारी पहल का उद्देश्य आने वाली मई और जून की अत्यधिक गर्मी में आमजन, मरीजों और कार्यालय में आने वाले नागरिकों को शुद्ध एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध हो सके।
इस दौरान गया प्रसाद विश्वकर्मा, रवि राय, संगीता बर्मन, राजेश चौधरी, आराधना तिवारी, काशी विश्वकर्मा, माया गुप्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी शिवकुमार चौधरी का विशेष योगदान रहा।
बारडोली वेलफेयर सोसाइटी ने यह संदेश दिया कि जनसेवा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। संस्था का यह प्रयास निश्चित ही सराहनीय एवं अनुकरणीय है। हाल ही में अंबाला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बारडोली के तत्वाधान में वाटर कूलर लगाया गया था।