चौकी खितौली थाना बरही, जिला कटनी पुलिस एवं राजस्व टीम की अवैध रेत परिवहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई

 

कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी विजरावगढ़ वीरेंद्र धार्वे तथा थाना प्रभारी बरही  शैलेंद्र सिंह यादव के कुशल मार्गदर्शन में कल सोमवार को चौकी प्रभारी खितौली उप निरीक्षक के.के. पटेल ने अपने स्टाफ प्रधान आरक्षक सीताराम वर्मा, आरक्षक आशीष पटेल, आरक्षक दिलीप कोल, सैनिक मोहन यादव, सैनिक बृजेश सिंह एवं राजस्व टीम के साथ मिलकर अवैध रेत का परिवहन कर रहे गुड्डू उर्फ जितेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय गविंद्र सिंह, निवासी सलैया सिहोरा का लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर एवं ट्रॉली चेचिस नंबर:MBNABAEGKKJK02673, इंजन नंबर: NKK2EMT0344 को आरोपी ड्राइवर अजीत भूमिया पिता बब्बू भूमिया, निवासी सलैया सिहोरा को थाना बरही, जिला कटनी के कब्जे से जप्त किया गया।

सराहनीय भूमिका:

  • उप निरीक्षक के.के. पटेल, चौकी प्रभारी खितौली, थाना बरही
  • प्रधान आरक्षक सीताराम वर्मा
  • आरक्षक आशीष पटेल
  • आरक्षक दिलीप कोल
  • सैनिक मोहन यादव
  • सैनिक बृजेश सिंह
  • राजस्व टीम

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING