अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खाने वाली गर्भवती महिला की मौत

कटनी। जिले की सीमा से लगे पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के अमगवाँ गांव में एक गर्भवती महिला ने 23 मार्च को अपने घर पर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जानकारी के अनुसार, पुष्पा (पति राजेंद्र लोधी), जो कि पांच माह की गर्भवती थी, ने अज्ञात कारणों के चलते यह कदम उठाया।

 

          मृतक महिला का पति

गंभीर हालत में प्रसूता को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायमी करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज गया वही इस पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING