थाना रंगनाथ नगर पुलिस ने 07 घंटे के भीतर अपचारी गुम हुए अपह्रत बालक को ढूंढकर  परिजनों को किया सुपुर्द लोटाई परिवार की खुशियां

कटनी मंगलवार की दरमियानी रात 12/00 बजे फरियादिया राधा (परिवर्तित नाम) निवासी खेरमाई मंदिर के पीछे विवेकानंद वार्ड लखेरा थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि उसका 16 वर्ष 6 माह का बालक रात 10 बजे से लापता है। जिसका कोई पता नही चल रहा है। फरियादिया की शिकायत पर आपरेशन मुस्कान के तहत मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव ने मामला पुलिस अधीक्षक कटनी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के संज्ञान में  लाया गया पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर ने तुरंत ही टीम को शहर के विभिन्न स्थानो, एंव थाना क्षेत्र में मोजूद मंदिरो में तलाश कराया साथ ही थाना क्षेत्र में सभी जगह अपह्रत बालक के संबध में पूछताछ की गई । कड़ी मशक्कतो के बाद पता चला कि गुमशुदा बालक छपरवाह के हनुमान मंदिर में मोजूद है जिसे दस्तयाब कर सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया।

गुमशुदा बालक के मिलते ही परिजनों की खुशी का वापस लोट आई  तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की गई ।

उल्लेखनीय भूमिका-
उक्त घटना मामले में- थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव , सउनि विनोद चौधरी सउनि बहादुर सिंह, आरक्षक वीरेन्द्र ,अनोज,महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING