जुआडियो पर थाना बहोरीबंद पुलिस की कार्यवाही पांच जुवाडियो को ताश पत्तों पर हार जीत का दाव लगाते दबोचा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बहोरीबंद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिस देते हुए जुआ खेल रहे पांच जुआडियो को गिरफ्तार किया है। बता दे कि बहोरीबंद के बुधनवारा मैं रंगमंच के पास बगीचा में आम के पेड़ के नीचे बैठकर ताश पत्तों पर पांच लोग रुपए पैसों पर हार जीत का दाव लगा रहे थे जिन्हे थाना बहोरीबंद पुलिस ने हार जीत का दाव लगाते हुए पकड़ा है। पकड़े गए युवकों के पास से ताश पत्तों सहित 870 रुपए जप्त करते हुए पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

आरोपियों में रामसुजान लोधी,अर्जुन रजक, जयकुमार पटेल, मानसिंह गौड़, निवासी नयागांव को घेराबंदी करते हुए पुलिस ने पकड़ा जिनके विरुद्ध प्रतिअंधात्मक कार्यवाही भी की गई।

उक्त कार्रवाई में- निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा,प्र.आर. सुनील बागरी,आर. दीपक सिंह आर.अतुल जैन,कोमल शा, आर. आकाश शाहू, आर. सतेंद्र पटेल,आर. मोहित साहू की विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING