होली की धूम दृष्टि ए विज़न NGO ने बच्चो के साथ मनाई होली, बच्चो के खिल उठे चेहरे

कटनी।आज दृष्टि ए विज़न सोसाइटी कटनी NGO की डायरेक्टर रजनी वर्मा के नेतृत्व में दृष्टि NGO की टीम ने सावरकर वार्ड जाकर निर्धन बच्चों को होली की अलग अलग तरह की पिचकारी, रंग, टोपी, बच्चों के मुखोटे,टॉफ़ी एवम अन्य खाने की सामग्री वितरित कर होली की खुशियां सांझा की गई।

जिससे होली की खुशी में देव स्वरूप बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे इस दौरान बच्चो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी साथ ही ngo के वहा पहुंचे  मेंबर्स ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर बच्चो को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज वर्मा, अस्मिता नायक, ब्रह्मदत्त पटेल,जानवी नानकानी,सुमन रजक,कल्पना पाठक,सीमा यादव,संजय ग्रोवर,आशीष जैसवाल,आंशिका नायक आदि टीम मेंबर्स शामिल रहे।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING