नकली एसडीएम बनकर लोगों से करते थे अवैध वसूली कांटाफोड पुलिस ने किया गिरफतार

देवास मप्र। नकली एसडीएम बनकर लोगों से अवैध वसूली करने वाले दो आरोपी एक महिला व एक पुरुष हुए गिरफ्तार। बतादे कि खुद को SDM बताकर डराने धमकाने कार्य करते थे जिसमे दो लोगो को गिरफ्तार किया गया।

 

दोनों आरोपी की पुलिस लगातार मिल रही शिकायत के बाद आरोपियों को कांटाफोड पुलिस ने पकड़ा है। इस पूरे प्रकरण में एडिशनल एसपी एच.एन. बाथम का कहना है। कि, फरियादी शैतान सिंह चिकन की दुकान चलाता है। जिसकी शिकायत पर दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। जो नकली एसडीएम बनकर लोगो से अवैध वसूली कर रहे थे।

 

फरियाद से 10 हजार रुपये की मांग दोनों ने की थी। 5 हजार रुपये फरियादी पहले ही दे चुका था। आरोपी सरिता मालवीय पति धीरज राठौर व धीरज राठौर पिता जगदीश राठौर निवासीगण ग्राम सुन्द्रेल को गिरफ्तार किया है, जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

एचएन बाथम एडिशनल एसपी

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING