



कटनी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में बिलहरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक 30 वर्षीय व्यक्ति को हाथ में लोहे का धार दार बका लिये कैमुरी से घुघरा रोड से गिरफ्तार किया है।
बतादे कि नहर की पुलिया के पास युवक बका लिए लहराकर वहा से आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। मिली सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताएं स्थान पर बिलहरी पुलिस पहुंची जहा कैमोरी से घुघरा रोड नहर की पुलिया के पास इमरान खान व्यक्ति हाथ में लोहे का धारदार बका लिए हुए लोगो को डरा धमका रहा था पुलिस के वहा पहुंचते ही आरोपी व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा लिया जो घुघरा भटिया टोला थाना कुठला जिला कटनी का होना बताया गया।
बहरहाल लोहे का धारदार बका आरोपी के कब्जे से जप्त कर पुलिस ने 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर बिलहरी चौकी लेकर पहुंची जहां बिलहरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा,चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय, प्र आर. संतोष प्रजापति, आर लव उपाध्याय,आर संदीप , आर दिलकेश्वर, आर सौरभ जैन,सैनिक धर्मेंद्र त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा ।