कुंभ में बिछड़े 75 वर्षी बुजुर्ग को परिजनों से मिलवाया थाना रंगनाथ पुलिस ने परिजनों ने की कटनी पुलिस की सराहना

कटनी ।थाना रंगनाथ नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक 75 वर्षीय बुजुर्ग बुदननाथ यादव उम्र 75 साल निवासी ग्राम बाड़ापाड़ा राज्य ओडिशा जोकि महाकुंभ में परिवार के साथ गये हुए थे और उनसे बिछड़ गये है। एवम उनका  किसी भी तरह परिवार वालो से संपर्क नही हो रहा है। स्थानीय लोगो के द्वारा जानकारी मिलने के बाद थाना रंगनाथ नगर की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल बुजुर्ग की सहायता की ओर उनसे पूछताछ कर उनके परिवार वालो से संपर्क किया गया।

संपर्क होने पर परिजनो के द्वारा बताया गया कि 3 दिन से हम अपने पिता को ढूंढ रहे है जिनकी कोई खबर नही मिल रही थी रंगनाथ थाने की पुलिस द्वारा 75 वर्षीय बुजुर्ग दादा को सकुशल उनके सुपुर्द किया परिजनो तथा स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी  नवीन नामदेव एंव उनके स्टाफ की तत्परता की सराहना की।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING