पंचायत सचिव निलंबित ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने की कार्यवाही…बरही में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान..पीएम आवास फॉर्म के लिए रिश्वत मांगने वाले सचिव को किया निलंबित, 74 आवेदनों पर हुई सुनवाई

पंचायत सचिव निलंबित ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने की कार्यवाही…बरही में जिला स्तरीय जनसुनवाई

कटनी। जिले के बरही में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप में एक ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया। ग्राम पंचायत भदौरा नंबर दो के सचिव पुष्पेंद्र सिंह पर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म भरने के एवज में प्रति व्यक्ति एक हजार रुपए की मांग का गंभीर आरोप लगाया था।

कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान कुल 74 आवेदनों पर सुनवाई की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। भ्रष्टाचार के आरोपी सचिव को स्पष्टीकरण के लिए मोबाइल पर बुलाया गया, लेकिन वह दो घंटे तक नहीं पहुंचे। इस पर कलेक्टर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और उनका मुख्यालय बड़वारा जनपद पंचायत कार्यालय निर्धारित किया गया है।

जनसुनवाई में एक सकारात्मक पहल करते हुए कलेक्टर यादव ने ग्राम करौंदीकला के अस्थिबाधित दिव्यांग शिवप्रसाद पांडेय की मांग पर संज्ञान लेते हुए उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश उपसंचालक सामाजिक न्याय को दिए। यह कदम दिव्यांगजन के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING