थाना बमीठा पुलिस ने आयशर ट्रैक्टर एवं कल्टीवेटर बरामद कर दो चोरों को किया गिरफ्तार

छतरपुर । बमीठा में माह दिसंबर वर्ष 2024 में फरियादी भूरा पाल निवासी बमीठा के ट्रैक्टर चोरी संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं आसपास के स्थान का बारीकी से निरीक्षण किया गया। क्षेत्र में भ्रमण करने वाले संदिग्ध के बारे में सूचना एकत्र की, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। थाना बमीठा पुलिस को ग्राम गंज नर्सरी जंगल के पास में आयशर ट्रैक्टर कल्टीवेटर लिए खड़े दो व्यक्ति मिले। संदेह के आधार पर चेक किया गया। चोरी हुए ट्रैक्टर कल्टीवेटर से मिलान किया गया। उक्त आयशर ट्रैक्टर कल्टीवेटर चोरी किया हुआ है, पुष्टि उपरांत ट्रैक्टर कल्टीवेटर कीमत करीब साढ़े 3 लाख बरामद कर दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। ट्रैक्टर कल्टीवेटर चोरी में संलिप्त दोनों अभियुक्तों

1. पप्पू कुशवाहा पिता पिरवा कुशवाहा उम्र 32 साल निवासी ग्राम विला थाना राजनगर
2. अजय बाल्मिकि पिता गिरीश वाल्मीकि 27 साल निवासी निवासी शांति नगर कॉलोनी थाना बमीठा को न्यायालय पेश किया जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो प्रभार श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, सहायक उप निरीक्षक रामरूप पाठक, प्रधान आरक्षक राजेश पाठक, रामकृपाल, आरक्षक निकेश, उदयवीर , मुलायम, बेटा लाल, राघवेंद्र की भूमिका रही।

ब्यूरो चीफ राहुल रैकवार के साथ कैमरामैन विकास रैकवार

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING