पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने नगर के टोरिया मोहल्ला में नगर वासियों से चोपाल लगा किया जनसंवाद

 

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति एवं सुरक्षित परिवेश के एहसास हेतु जनसंवाद किया जा रहा है।

शुक्रवार शाम छतरपुर नगर के थाना कोतवाली क्षेत्र टोरिया मोहल्ला में पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने एक चौपाल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में नगर वासियों से जन संवाद किया। जन संवाद कार्यक्रम में नगर वासियों से वार्ता की गई इस दौरान किशोर, नवयुवकों से वार्ता कर स्थितियां जानी, साथ ही शिक्षा एवं अनुशासन पर ध्यान देने अपील की गई अभिभावक उनके क्रिया कलाप पर निगरानी रखें।

अपराधिक गतिविधि, गतिविधियों को अंजाम देने वाले एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देते रहें, संपर्क नंबर का आदान-प्रदान किया गया। शांति एवं सुरक्षित परिवेश का एहसास कराया गया अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब नशीली सामग्री के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिए।

जनसंवाद कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक  अमन मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।

राहुल रैकवार
ब्यूरो चीफ
छतरपुर एमपी

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING