



कटनी। जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग स्थित मातृ व शिशु परिचर्या परिसर के शिशु रोग वार्ड में महिला अपराधी दिल्लगी पारधी जो रीठी थाना क्षेत्र के बूढ़ा ललितपुर निवासी बताई जा रही है। जिसके पास से कोतवाली पुलिस ने 18 लाख कीमत का कुछ दिनों पहले मादक पदार्थ गाँजा बरामद किया था। महिला दिल्लगी के बच्ची का स्वास्थ्य खराब होने पर उसकी बच्ची को शिशु वार्ड में भर्ती किया गया था जहां से महिला दिल्लगी इलाजरत बच्ची रोही पारधी को लेकर अस्पताल से चकमा देकर भाग निकली। महिला कैदी के भागने की सूचना पर पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस महिला की तलाश में जिला अस्पताल सहित शहर का चप्पा-चप्पा छान रही है। लेकिन महिला कैदी का कहि पता नही लग रहा।
Post Views: 272