कलेक्टर ने मंगलवार को रीठी में सुनी नागरिकों की समस्याएं.. कराई ई केवाईसी.. दिलावाई सम्मान निधि बुजुर्गो का बना आयुष्मान कार्ड समस्याओं के निराकरण के लिए दिए निर्देश

कटनी।। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, एस डी एम प्रदीप कुमार मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी मे जनपद पंचायत रीठी में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे नागरिकों की धैर्य पूर्वक समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर किया गया।

जनसुनवाई में आए नागरिकों से प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने एक एक कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण करने के भी निर्देश दिए।

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ,जनसुनवाई में कलेक्टर ने कराया तत्काल ई-केवाईसी

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को रीठी जनसुनवाई में ग्राम ममार भटवा टोला निवासी करीब 70 वर्षीय महिला सोना बाई ने ई-केवाईसी नहीं होने की वजह से उन्हें किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलने की जानकारी दी। इस पर तुरंत कलेक्टर श्री यादव ने जनसुनवाई के दौरान ही पटवारी को ई-केवाईसी करने हेतु निर्देश दिए। इसके बाद सोना बाई का तत्काल मौके पर ही ई-केवाईसी हो गया। कई दिनों से ई-केवाईसी के लिए परेशान सोना बाई ने कहा कि कलेक्टर साहब से मिलने से उनकी ई-केवाईसी हो गई। मैं अब काफी खुश हूं। मुझे किसान सम्मान निधि सहित अब अन्य शासकीय योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा।

कलेक्टर के निर्देश पर जनसुनवाई में वरिष्ठ नागरिकों के बने आयुष्मान कार्ड

कटनी कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर रीठी में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम स्थल में ही 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था भी की गई है। जनसुनवाई स्थल में ही वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING