



जबलपुर। खेती की जमीन की बही बनाने के नाम पर 13 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले पटवारी को जबलपुर लोकायुक्त ने उस समय दबोच लिया जब वह आवेदक से ढाबे में रिश्वत की रकम ले रहा था।
इस पूरे मामले में जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार ने बताया कि आवेदक जितेंद्र पटेल निवासी ग्राम पिपरिया कुंडम जबलपुर द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में एक शिकायत दी गई थी। जिसमे आवेदक जितेंद्र पटेल द्वारा बताया गया था कि उसने अपने पिता की जमीन के संबंध में बटवारा एवं बही बनाने का आवेदन किया हुआ था।
आवेदक जितेन्द्र पटेल ने आगे बताया कि उसके पिता की जमीन में उसकी 5 वुआ भी शामिल थीं, जिन्होंने अपना हक त्याग कर दिया था। जिसके बाद जमीन केवल पिताजी के नाम पर दर्ज कर बही बनाने के एवज में पटवारी सनी द्विवेदी द्वारा 15 हजार रुपए की मांग की गई थी। लेकिन बातचीत करने पर 13 हजार रुपए देना तय हुआ था।
लोकायुक्त डीएसपी जबलपुर
जो आज 15 नवंबर को तिलसनी कुंडम स्थित एक ढाबे में जैसे ही पटवारी ने रिश्वत के 13 हजार रुपए अपने हाथों में लिए। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त जबलपुर टीम में डीएसपी श्रीमती सुरेखा परमार, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान, उप निरीक्षक शिशिर पांडे एवं अन्य पांच सदस्य शामिल थे।