अवैध गांजा तस्करी में पुलिस को बड़ी सफलता, एक आरोपी को स्कॉर्पियो सहित किया गिरफ्तार

कटनी थाना माधव नगर अंतर्गत दिनांक 11/11/2024 को राजेश बागरी सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक आकेश तिवारी एवं आरक्षक चंद्रेश सिंह द्वारा रोड पैट्रोलिंग (क्षेत्र में गश्त) की जा रही थी। इस दौरान बायपास तिराहा जबलपुर रोड पर एक संदिग्ध काले रंग की स्कॉर्पियो (MP20ZN2888) में चार युवक दिखाई दिए। पुलिस वाहन को देख चार युवक भाग निकले, लेकिन ड्राइवर सीट पर बैठा युवक घबरा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम हर्ष उर्फ मयंक विश्वकर्मा, निवासी सुभाष नगर, थाना गोहलपुर, जिला जबलपुर बताया।

पुलिस ने मौके पर उपस्थित गवाहों की मौजूदगी में वाहन की तलाशी ली, जिसमें स्कॉर्पियो के पिछले हिस्से में कपड़े के थैले में रखा 4 किलो 942 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 95,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी के पास से जब्त स्कॉर्पियो वाहन की कीमत लगभग 17,00,000 रुपये है। बरामद मादक पदार्थ और वाहन को विधिवत रूप से जब्त कर पुलिस हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह अन्य आरोपियों के कहने पर गांजा लेकर कटनी में बेचने आया था। भागने वाले आरोपियों द्वारा हर्ष उर्फ मयंक को यह काम करने के एवज में 5,000 रुपये देने की बात कही गई थी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अनूप सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेश बागरी, प्रधान आरक्षक आकेश तिवारी, कमलेश बैरागी, आरक्षक उमाकांत तिवारी, चंद्रेश सिंह, नंदन सिंह तथा महेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

वही पुलिस ने भी जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING