पुलिस डॉयल 100 ने चोरों के मनसूबे पर फेरा पानी, चोरों के मंसूबे हुए नाकाम एक्टिवा “स्कूटी” मालिक को किया सुपुर्द

कटनी। थाना माधवनगर पुलिस डॉयल 100 की सतर्कता से एक संभावित चोरी की घटना को नाकाम करने में पुलिस को मिली सफलता दरासल थाना माधवनगर की पुलिस डॉयल 100, गश्त करते हुए, एसीसी कॉलोनी की ओर जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक स्कूटी लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही डॉयल 100 पर तैनात आरक्षक चंद्रेश सिंह और चालक प्रमोद पटेल तुरंत मौके पर पहुंचे।

जहा पर पहुंचते ही उन्होंने संदिग्ध युवक को स्कूटी (एम.पी. 20-एससी-7495) लावारिस हालत में छोड़कर अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भागते हुए देखा। पुलिस ने एक्टिवा को अपने कब्जे में लेकर थाने लाई कुछ ही घंटों बाद रितु रंजन झा, निवासी एसीसी कॉलोनी, कटनी, अपनी स्कूटी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज़ कराने थाने पहुंचे थे उनसे पूछताछ में एक्टिवा उनकी होना पाया गया और पुलिस जांच में दस्तावेजों के मिलान उपरांत उक्त स्कूटी उन्हें सुपुर्द कर दी गई। वाहन वापस मिलने पर वाहन मालिक ने अपनी खुशी जाहिर करते  हुए थाना माधवनगर पुलिस की सराहना की।

इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आरक्षक चंद्रेश सिंह और डॉयल 100 चालक प्रमोद पटेल की भूमिका सराहनीय रही। उनकी सतर्कता से संभावित चोरी की घटना को सफलतापूर्वक रोका गया है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING