



कटनी स्थित सायना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कटनी में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी छात्र छात्राओं द्वारा समस्त शिक्षकों का फूल मालाओं के साथ ढोल नगाड़ों पर नृत्य के साथ स्वागत किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य एवम समस्त स्टाफ द्वारा सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ गुरु ब्रम्हा, गुरु विष्णु, मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. राजेश कुमार व सायना ग्रुप से हर्ष कपूर उपस्थित रहे सभी अतिथियों व स्टाफ का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया।
उद्बोधन की श्रृंखला मे सर्वप्रथम डॉ. सी. राजेश कुमार ने बताया कि हर व्यक्ति के जीवन मे एक शिक्षक की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है, शिक्षक हर वक्त अपने छात्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत रहता है वह हर वक्त उसकी कमजोरियों को दूर करने का प्रयास करता रहता है और उसे सफलता प्राप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। इसी क्रम में महाविद्यालय के विभागाध्यक्षों में डॉ. सी.ए. लियोनी, डॉ. डी. अबिरामी, डॉ. वर्षा सिंह व डॉ. शरद यादव ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये, जिसमे उन्होंने गुरु की महत्ता के साथ बताया कि शिक्षक व सड़क दोनो एक जैसे काम करते हैं, जैसे सड़क हर व्यक्ति को उसकी मंजिल तक पहुंचा देती है वैसे एक सच्चा शिक्षक अपने छात्र को सही मार्ग बताकर उसे उसकी मंजिल तक पहुंचा देता है। सायना महाविद्यालय सदैव शिक्षा के साथ साथ संस्कारों को व व्यक्तित्व विकास के साथ सभी को बेहतर प्लेसमेंट उपलब्ध कराने में अग्रणी रहा है। इसके पश्चात बीबीए, बीकॉम, बीबीए होटल मैनेजमेंट के प्रथम, द्वतीय व तृतीय वर्ष के छात्र,छात्राओं द्वारा एकल, सामूहिक नृत्य व गायन की प्रस्तुति के साथ अपने गुरुजनों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और अपने अपने विचार प्रस्तत किये। साथ ही सभी शिक्षकों के बीच बहुत ही मनोरंजक खेल आयोजित कर इस कार्यक्रम को अदभुद बना दिया। कार्यक्रम के अंत मे सभी शिक्षकों को बधाई गीत के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ. प्रकाश बारी, कमल सरेचा, डॉ. हीरा लाल केवट, डॉ. साक्षी कटारिया, डॉ. मेघना ओटवानी,अरुण उरमलिया, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्रीमती शालिनी पांडेय, सुश्री आयुषी त्रिपाठी, श्रीमती डोलन रॉय, सुश्री श्वेता चांदवानी, रजनीश उपाध्याय, रामजी गुप्ता, शिवांग अग्रवाल, अमित सोमवानी, प्रशांत सोनी के साथ समस्त छात्र,छात्राओं की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम का संचालन बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र चिराग वाधवानी ने सभी को शानदार संचालन करते हुए मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं आभार प्रदर्शन डॉ. शरद यादव द्वारा किया गया।