बड़ी खबर छतरपुर से किया साइको किलर को दमोह जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार, अजीब वेशभूषा वाले साइको किलर से पुलिस की पूछताछ जारी

अपडेट बड़ी खबर छतरपुर से पकड़ा गया साइको किलर 

 

दमोह। दिनांक 08.06.2024 को लेखराम गौड़ पिता हरप्रसाद गौड़ आयु 21 साल निवासी ग्राम घोघरा जिला दमोह अपनी पत्नी श्रीमती रामसखी ओर ढाई माह के पुत्र शिवम गौड के साथ गोडवाना एक्सप्रेस में निजामुददीन से दमोह की यात्रा कर रहा था।

दमोह रेलवे स्टेशन पर उतरकर वे सभी प्लेटफार्म नम्बर 1 पर बने यात्री प्रतिक्षालय में रूके हुए थे। इस दरमियानी रामसखी के अनुसार उसके पुत्र का स्वास्थ्य खराब था, जिसका उपचार वह जिला चिकित्सालय दमोह में कराने के लिए आए थे। पूर्व में उसका उपचार सोनीपत में भी कराया गया था , जिसके बाद उसके पुत्र का स्वास्थ्य अस्थिर ही रहा था । प्रातः लगभग 4,53 बजे लेखराम ने स्टेशन दमोह पहुंचने एवं अपने अस्वस्थ्य पुत्र का उपचार जिला चिकित्सालय में करवाने की जानकारी अपने परिजनों को दी। रामसखी के अनुसार पुत्र शिवम का गला सुख जाने जैसा प्रतीत होने पर उसे अपनी गोद में लेटाकर वह पानी पिला रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति जो काला कुर्ता, उपर कोटी, केसरिया धोती, पैरो में सफेद चप्पल पहने एवं काला चश्मा लगाये हुए उसके पास आया और उसके साथ मारपीट की, जब लेखराम ने यह विवाद होते देखा तो वह भी उनके पास पहुंचा, उस व्यक्ति द्वारा लेखराम को भी तीन-चार थप्पड़ मारे और वह तेजी से स्टेशन के बाहर चला गया। श्रीमती रामसखी ने देखा की उसका पुत्र शिवम अचेत हो गया है, लेखराम ने स्टेशन पर खाकी वर्दी पहने पुलिसकर्मी से मदद करने के लिए कहा, उक्त पुलिस कर्मी द्वारा लेखराम को तत्काल आर.पी.एफ. आउट पोस्ट जाने को कहा गया । आर.पी.एफ. पोस्ट पहुंचने पर लेखराम द्वारा घटना की जानकारी दी गई, घटना के संबंध में सी.सी.टी.वी. फुटेज देखे गये। जी.आर.पी. को सूचना मिलने पर उनके द्वारा फरियादी तथा उसके पुत्र को तत्काल महिला आरक्षक के साथ ऑटो पर जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां पर परीक्षण उपरांत चिकित्सक के शिवम गौड़ की मृत्यु होना बताया। बालक शिवम गौड़ का पी.एम.कराया गया। पी.एम.कर्ता चिकित्सा अधिकारी ने पी. एम. रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें बालक शिवम को बाहरी एवं अंदरूनी कोई चोट होना नहीं पाया गया । मृत्यु का कारण ज्ञात किए जाने हेतु मृत बालक शिवम का बिसरा प्रिजर्व किया गया है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर द्वारा संपूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जाँच कराए
जाने हेतु उप पुलिस अधीक्षक रेलवे कटनी सुश्री सारिका पाण्डेय को तत्काल घटनास्थल पर
रवाना किया।

संपूर्ण कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक रेलवे कटनी वहा मौजूद रही । घटना में संदेही व्यक्ति को सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर चिन्हित किया गया है। जी.आर.पी. की टीम ने छतरपुर पुलिस की सहायता से आरोपी को गोलगंज छतरपुर में गिरफ्तार कर लिया है। लेखराम एवं श्रीमती रामसखी के साथ की गई मारपीट के संबंध में  कार्रवाई जारी
रही है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING