लगातार बिजली कटौती के ख़िलाफ़ काग्रेस का पोस्टर वार। युवा कांग्रेस ने लगाए “बिजली दो या गद्दी छोड़ो” के नारे वाले जगह जगह पोस्टर!

कटनी। कटनी की जनता को भीषण गर्मी में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती की समस्या को लेकर कटनी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने गत दिवस अपने सैंकड़ों साथियों के साथ विद्युत दफ़्तर में लालटेन लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था,कल देर रात्री कांग्रेस के युवा साथियों ने शहर के प्रमुख चौराहों एवं बस्तियों में “बिजली दो या गद्दी छोड़ो” के नारे वाले पोस्टर चिपका कर शहर वा जिले के गांव में बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृर्व वाली भाजपा सरकार एवं उनके प्रतिनिधियों के ख़िलाफ़ पोस्टर वार से विरोध दर्ज जताया है।

वही इस संबंध में जानकारी देते हुए ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशू ने बताया कि कटनी के शहर एवं ग्रामीण छेत्रों में दिन पर दिन विद्युत संकट बढ़ता जा रहा है,कई मोहल्लों में पूरी पूरी रात बिजली नहीं रहती,शहर हो या गाँव अघोषित बिजली कटौती से हर वर्ग परेशान है,इस समस्या को लेकर भाजपा के छेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं विद्युत मंडल के कान में जू नहीं रेंग रही,युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा हर स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर जनता को 24 घंटे बिजली दिलाने की लड़ाई लड़ेगी।

बहरहाल देररात तक शहर के प्रमुख चौराहों में सैंकड़ों की संख्या में पोस्टर लगाकर भाजपा की सरकार के मुखिया मोहन यादव एवं उनके छेत्रीय जनप्रतिनिधियों के ख़िलाफ़ जगह जगह पोस्टर लगा विरोध दर्ज कराया गया है।बिजली की समस्या हल ना होने पर चरणबद्ध प्रदर्शन किए जाने की बात की जब तक जनता जनार्दन को उसका हक़ नहीं मिल जाता इस तरह के प्रदर्शन होते रहेंगे।

वही बिजली समस्या को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा है। की प्रदेश में पर्याप्त बिजली मोजूद है। बार बार बिजली ट्रिपिंग की समस्या को जल्द दूर किया जाए जिस क्षेत्र के ट्रांसफार्मर खराब है। उन्हें जल्द से जल्द बदला जाए नहीं तो संबंधित जूनियर इंजीनियर के ऊपर कार्यवाही की जाएगी। बावजूद इसके लगातार बिजली ट्रिपिंग की समस्या 46 के तापमान वाली प्रचंड गर्मी से जनता जूझ रही है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING