थाना कुठला में चला ऑटो चालकों का चेकिंग अभियान पुलिस द्वारा कराया जा रहा,आटो चालकों का वेरिफिकेशन, खंगाले जा रहे आपराधिक रिकॉर्ड

कटनी। थाना कुठला मे ऑटो एवं ईरिक्शा चालकों का चेकिंग अभियान चलाया गया।  ऑटो और ई रिक्शा चालकों की विभिन्न प्रकार के अपराध में संलिप्ता रहती है। एवं पुलिस से छुपकर यह अपराध करते रहते हैं इसी के तहत थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के द्वारा ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों का कैरक्टर वेरीफिकेशन किया जा रहा है। और आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे है। इसमें थाना क्षेत्र के रहने वाले सभी ऑटो और ई रिक्शा चालकों के अलावा उनको भी शामिल किया जा रहा है जो थाना क्षेत्र से सवारियों को लाने ले जाने का काम करते हैं। पुलिस द्वारा ऑटो चालकों के वेरिफिकेशन में  यह ध्यान रखा जा रहा है कि सवारीयों को कोई परेशानी ना हो।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING