खजुराहो संसदीय क्षेत्र क्रमांक 8 में मतदान से पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने मंडी परिसर में सुरक्षा बलों को ब्रीफ करते हुए दिये आवश्यक दिशा निर्देश

कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा की लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार है. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. साथ ही निष्पक्ष, भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन ने कई तरह की पहल की है।

पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने चुनावों के दौरान मतदान केंद्रों पर ईव्हीएम मशीन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों के बारे में भी सुझाव दिए।

संसदीय क्षेत्र क्रमांक 8 खजुराहो निर्वाचन में कुल 865 मतदान केन्द्र है जिसमे 141 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं।

संसदीय क्षेत्र क्रमांक 8 खजुराहो निर्वाचन में 10 जोनल पुलिस मोबाइल व 91 सेक्टर पुलिस मोबाइल लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगी साथ ही शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 1500 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गई है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING