



कटनी अगर बात करे तो चुनावी आदर्श आचार संहिता में पूरे जिले में कार्यवाही की खबरे सामने निकलकर आ रही है। लेकिन कैमोर नगर का मुख्य मार्केट खलवारा बाजार में बीचो-बीच स्थित देसी विदेशी मंदिरा दुकान नगरवासियों को मुंह चिढ़ाने में आमदा है।
दरअसल कैमोर के मुख्य बाजार में शराब दुकान होने से व्यापारियों के साथ-साथ नगर वासियों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही यहां हमेशा भय का माहौल बना रहता है शाम ढलते ही महिलाएं यहां से निकलने में कतराती हैं।सभी व्यापारी व नगरवासियों ने जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि शराब दुकान को किसी अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।
कैमोर नगर के सबसे व्यस्त मुख्य मार्केट खलवारा बाजार में स्थित देशी विदेशी मंदिरा दुकान होने से व्यापारियों के साथ-साथ आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मार्केट में दिन ढलते ही मयखाने सज जाते हैं और सुराप्रेमी दुकानों के आसपास और सड़कों में ही खड़े होकर या आराम से बैठकर पैक पर पैक चढा़ते मिल जाएंगे जिससे हर समय यहां भय का माहौल बना रहता है गौरतलब है कि शराब ठेके से चंद कदम या कहें ठीक सामने नगर परिषद कैमोर द्वारा चौपाटी का निर्माण भी किया जा रहा है जो अपने निर्माण के अंतिम रूप में भी है और संभवत बहुत जल्द चौपाटी यहां चालू हो जाएगी जो नगर की खूबसूरती को चारचंद लगाएगी और इस चौपाटी में लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाने के लिए महिलाएं व बच्चो और समाज के अन्य वर्ग के लोग यहां पहुंचेंगे जिससे यहां मौजूद शराब दुकान का असर भी पड़ेगा लेकिन स्थानीय प्रशासन को भी इससे कोई सरोकार नजर नहीं आ रहा है खासतौर पर नगर का मुख्य बाजार होने से यहां प्रतिदिन काफी लोग अपने परिवार के साथ खरीददारी करने आते हैं जिन्हे सुराप्रेमियों से हमेशा भय बना रहता है लिहाजा नगरवासियों ने जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि खलवारा बाजार से शराब दुकान हटाकर उसे ऐसी जगह स्थापित करें जहां आवासीय क्षेत्र व मार्केट ना हो।
सुनील सिंगोते
मीडिया प्रभारी- कैमोर
पत्रकार संघ